दो बदमाश हुए गिरफ्तार

एसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर साइबर क्राइम से जुड़े बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सोमवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लियार। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 21 हजार नगद रुपयों समते एक लैपटाप, आठ मोबाइल व दो एटीएम कोर्ड को बरामद किया। पूछताछ में इन सभी ने अपने तीन फरार साथियों का नाम और पता पुलिस को बताया। एसपी ने प्रेसवार्ता कर कार्रवाई का खुलासा किया। 


जिले में एटीएम मशीन के माध्यम से चोरी की कई घटनांए हो चुकी थी। साइबर क्राइम से जुड़े लोग इन घटनाओं को खुलासा करने करने में जुटे हुए थे, लेकिन सटीक सुरागकशी न होने के चलते घटनाओं को खुलासा नहीं पा रहा था। ऐसी स्थिति में एसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम बनाई गई। टीम में शामिल शहर कोतवाल सुरेन्द्र पाण्डेय समेत गोराबाजार चौकी इंचार्ज विनय सिंह और एसआई दिव्यप्रकाश को शामिल किया गया। सोमवार को पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने महाराजगंज स्थित एक एटीएम मशीन पर घेराबंदी की। इस दौरान दो युवक पकड़े गये। इन दोनों युवक के तीन साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस ने इन दोनों के पास से चोरी के कई सामानों को बरामद किया। 


पूछताछ में दोनों ने अपना नाम राहुल चौहान पुत्र इंद्रजीत चौहान निवासी हरिहरपुर थाना शहर कोतवाली व इमरान पुत्र अब्दुल कादिर निवासी खिदिरपुर थाना जमानियां के रूप में बताया। दोनों ने अपने फरार साथी का नाम अविनाश पुत्र शिवबचन चौहान , अजय चौहान निवासी व कृष्णकांत चौबे पुत्र गिरजा शंकर चौबे निवासी थाना कुतुबपुर जोगाटी थाना मोहम्मदाबाद गोहना थाना मऊ बताया। एसपी ने बताया कि फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एसपी ने बताया कि कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का नगद का इनाम दिया जायेगा।